पटना, 27 सितंबर। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार एथलेटिक्स संघ की संयुक्त मेजबानी में शनिवार यानी 28 सितंबर से स्थानीय पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संध्या तक सभी ऑफिसियल टेक्निकल इंचार्ज, वोलेंटियर, राष्ट्रीय स्तर से आये हुए डेलीगेट्स की बैठक की गई जिसमें विभिन्न जिलों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के सभी ऑफिसियल को कार्य भार सौंपा गया।
बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि बिहार एथलेटिक्स संघ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण एवं बिहार सरकार के सहयोग निरंतर अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है।
श्री लियाक़त अली ने बताया कि बिहार सरकार के सहयोग और त्वरित कार्यक्रम का संयोजन बहुत कम समय मे करना बहुत सुखदाई रहा अन्यथा इतने कम समय मे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को कराना मुमकिन नही था।
राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए देश भर से 150 सौ से ज्यादा अधिकारियों के सहयोग से पूरा कराया जाएगा। खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के रहने और खाने की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। बिहार राज्य एथलेटिक्स के तकनीकी निदेशक निर्मल कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 5 बजे से लंबी दूरी के दौड़ वाले इवेंट से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उक्त मौके पर देश भर से आये हुए एथलेटिक्स के अधिकारियों में ऑर्गनाइजिंग डेलीगेट्स मधुकांत पाठक (एएफआई), मैनेजर ऑफ मीट एम.ई .शम्शी, झारखंड एथलेटिक्स सचिव शिव कुमार पांडेय, वाइस प्रेजिडेंट राज शेखर एवं मो. सालेह, जॉइंट सेक्रेटरी अमित कुमार आदि मौजूद थे।