पटना, 30 अगस्त। राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गए मैच में इनर्जी योगा ने जीत हासिल की। इनर्जी योगा एफसी ने स्पोर्टिंग एफसी को 2-1 से हराया।
वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड पर खेले गए मैच में खेल के 28वें मिनट में केतन कुमार ने गोल कर पहले हाफ में स्पोर्टिंग एफसी को 1-0 से आगे रखा।
दूसरे हाफ में इनर्जी योगा एफसी ने वापसी की और दस मिनट के अंदर दो गोल कर मैच अपने 2-1 से कर लिया। इनर्जी योगा एफसी के विकास आनंद ने 67वें और अजय कुमार ने 77वें मिनट में गोल दागा। इनर्जी योगा एफसी के अजय कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। इनर्जी योगा एफसी के अजय कुमार को एनआईएस कोच सूर्यकांत ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के रेफरी सामंत कुमार, अभय कुमार, सुनील कुमार और एस शर्मा थे।
पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद और सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। 1 सितंबर से पुन: मैच शुरू होगा
1 अगस्त के मुकाबले
शु्क्ला एफए बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
राज मिल्क एफसी बनाम इंपीरियल सॉकर क्लब