पटना। पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पटना जिला अंडर-19 एज ग्रुप सीजन 2022-23 के लिए प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया है। पटना जिला क्रिकेट संघ के एडहॉक कमेटी के सदस्य रहबर आबदीन के हस्ताक्षर से जारी इस लिस्ट में 21 प्लेयर हैं जबकि सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चार प्लेयरों को रखा गया है।
एडहॉक कमेटी के सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया मंगलवार को राजेद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर आयोजित की गई। खिलाड़ियों का चयन तीन सदस्यीय चयन समिति ने की। कमेटी के चेयरमेन शाहीन अख्तर थे जबकि सूरज कुमार व अभिमन्यु कुमार सदस्य थे। रहबर आबदीन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल रहे अंडर-19 टीम के सेलेक्शन ट्रायल में 21 प्लेयर हिस्सा लेंगे।
लिस्ट इस प्रकार है
यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), शिवेन गौतम, विराट पांडेय, हैप्पी कुमार, मो अहसान राजा, उत्तम कुमार, अभिनव सिंह, उत्कर्ष कुमार, शांतनु चंद्रा, हर्ष राज (विकेटकीपर), अमन गोस्वामी, पीयूष यादव,साहिल आनंद, राहुल रत्न, बासित राशिद, अमृतांशु राज, रंजन कुमार, अनिमेष कुमार, रवि राज, आकाश राज, आदित्य शिवम।
सुरक्षित : आकाश वर्मा, मीर हमजा आलम, कुमार जयवर्धने सिंह, गौरव।