Home Slider Patna District Senior Division Cricket League : वाईएमसीसी व आरबीएनवाईएसी संयुक्त विजेता

Patna District Senior Division Cricket League : वाईएमसीसी व आरबीएनवाईएसी संयुक्त विजेता

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 27 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति द्वारा आयोजित पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जायेगा और अंतत: वाईएमसीसी और आरबीएनवाईएसी को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

इन्होंने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत

सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जिया उल आरफीन, सीईओ मनीष राज, बीसीए के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह, लक्ष्य इंजीटेक एलएलपी के प्रबंध निदेशक एसएन राजू, पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य रहबर आबदीन ने पुरस्कृत व सम्मानित किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति व सीनियर प्लेयर मौजूद थे।

कई दिग्गज हस्तियां हुई सम्मानित

इस मौके पर पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के द्वारा पटना क्रिकेट के दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया। स्व. डॉ अजय भगत को मरणोपरांत लाइफ टाइम एचीवेमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके परिवार के सदस्य द्वारा ग्रहण किया गया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एलपी वर्मा को भी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया। पटना जिला क्रिकेट लीग खेल कर इंडिया की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अमिकर दयाल और तरुण कुमार भोला एवं पटना क्रिकेट के विकास में अहम योगदान देने वाले प्रेम बल्लभ सहाय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्व. आशीष कुमार सिन्हा को अंपायरिंग समेत हर तरह से पटना जिला क्रिकेट जगत में योगदान के लिए मरणोपरांत विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया

पीडीसीए संचालन समिति ने घरेलू क्रिकेट का किया बेहतर संचालन : बीसीए सचिव

इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जिया उल आरफीन ने पटना जिला सीनियर व जूनियर क्रिकेट लीग के सफल संचालन के लिए बधाई दी। विशेष रूप से इस वर्ष वीमेंस क्रिकेट लीग करा कर नया इतिहास के लिए भी बधाई दी।

सारे मैच टर्फ विकेट पर बिना बाधा के हुए समाप्त

पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने लीग के बारे में पूरे विस्तार से बताया और कहा कि सारे मैच टर्फ विकेट पर कराये गए। सारे मैचों का संचालन बिना बाधा के हुआ इसके लिए लीग संचालन समिति के सारे सदस्य, अंपायर व स्कोरर धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष और बेहतर तरीके से और नये तेवर के साथ कराने का प्रयास किया जायेगा।

अगले वर्ष महिला क्रिकेट और बेहतर तरीके से

पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों व क्लब के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबों ने संचालन समिति पर विश्वास जताया इसके लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं। आप किसी के बहकावे नहीं आये। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पटना जिला सीनियर व जूनियर क्रिकेट लीग का संचालन तो बेहतर तरीके से होगा ही, महिला क्रिकेट के विकास पर संघ का ज्यादा ध्यान रहेगा। वीमेंस क्रिकेट लीग को वृहत तरीके से कराया जायेगा।

कई गणमान्य थे मौजूद

सबों का स्वागत राजेश कुमार और रहबर आबदीन ने किया। धन्यवाद व्यक्त पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन लीग संचालन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने किया। इस मौके पर पूर्व रणजी प्लेयर राम कुमार, लीग के प्रायोजक कमला स्पोट्र्स के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार, डॉ मुकेश कुमार सिंह, रणवीर मेहता, निशांत कुमार, सुदय कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मैच रिपोर्ट

मैच में टॉस आरबीएनवाईएसी ने जीता और वाईएमसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। वाईएमसीसी की सलामी जोड़ी ने बेहतर शुरुआत की और 172 रन की साझेदारी की। अमित कुमार 60 रन बना कर आउट हुए। बारिश के कारण जब खेल रोका गया उस समय स्कोर 31 ओवर में 1 विकेट पर 194 रन था। आशीष कुमार नाबाद 110 रन बना कर खेल रहे थे जबकि 9 रन बना कर विराट पांडेय उनका साथ दे रहे थे। इसके बाद आगे का खेल शुरू नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित करने का निर्णय लिया गया। सुबह में मैच का उद्घाटन लक्ष्य इंजीटेक एलएलपी के प्रबंध निदेशक एसएन राजू और पटना जिला क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर किया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।

सीनियर डिवीजन के हीरो

मैन ऑफ द लीग : शशीम राठौर
बेस्ट बैट्समैन : आशीष कुमार
बेस्ट बॉलर : उत्कर्ष कुमार

जूनियर डिवीजन लीग के हीरो

मैन ऑफ द लीग : आयुष कुमार
बेस्ट बॉलर : अभिषेक कुमार
बेस्ट बैटर : अमन कुमार

संक्षिप्त स्कोर

वाईएमसीसी : 31 ओवर में 1 विकेट पर 194 रन (बारिश से खेल रुक गया) अमित कुमार 60, आशीष नाबाद 110 रन, विराट पांडेय नाबाद 9, शुभम सिंह 1/44

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights