पटना, 15 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार सीसी और क्रिसेंट सीसी ने जीत हासिल की।
राइजिंग स्टार सीसी ने पीएसी को 7 विकेट और क्रिसेंट सीसी ने पंचशील सीसी को 5 विकेट से पराजित किया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पीएसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कुमुद रंजन (67 रन) और रौशन कुमार (53 रन) के अर्धशतकों की मदद से पीएसी ने 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये। राइजिंग स्टार की ओर से गुलशन कुमार ने 4 और आदित्य धनराज ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में राइजिंग स्टार ने अनिमेष कुमार के 82 रन की मदद से 25.4 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गुलशन कुमार ने 43 रन की पारी खेली। अमन राज ने नाबाद 34 रन बनाये। विजेता टीम के गुलशन कुमार (43 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए दूसरे मैच में टॉस पंचशील सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिट्टू के 45 रन की मदद से पंचशील सीसी ने 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। सोनू ने 29 रन की पारी खेली। क्रिसेंट सीसी की ओर से अब्दुल्लाह वजीह ने 4 और मोहम्मद रफी ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिसेंट सीसी की टीम 21.3 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कृष ने 43 रन बनाये। पंचशील सीसी की ओर से साकेत कुमार ने 3 विकेट चटकाये। अब्दुल्लाह वजीह (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पीएसी : 38.5 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट कुमुद रंजन 67, रौशन कुमार 53, अनुराग कौशल 19, रंजन राय 15, अमित गुंजन 1/23, पंकज कुमार 1/17, आदित्य धनराज 3/23, अनिमेष कुमार 1/16, गुलशन कुमार 4/36
राइजिंग स्टार : 25.4 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन, अगस्त्या 20, अनिमेष कुमार 82, गुलशन कुमार 43, अमन राज नाबाद 34, रंजन राय 1/10, शंभु कुमार 1/37, वैभव 1/19
दूसरा मैच
पंचशील सीसी : 29.1 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट, सोनू कुमार 29, बिट्टू कुमार 45, अतिरिक्त 20, राघव राय 1/28, मोहम्मद रफी 1/7, मोहम्मद यासिन 1/26, मोहम्मद रफी 2/38, अब्दुल्लाह वजीह 4/5
क्रिसेंट सीसी : 21.3 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन, हिमांशु राज 17, आमिर 23, मोहम्मद रफी नाबाद 15, कृष नाबाद 43, अतिरिक्त 16, राजकुमार सिंह 1/36, साकेत कुमार 3/17, आदित्य कुमार 1/16