Monday, April 21, 2025
Home Slider पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अमर सीसी बनाम बाटा सीसी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अमर सीसी बनाम बाटा सीसी

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट

टना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने वाली पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अमर सीसी और बाटा सीसी के बीच एनआईओसी ग्राउंड (पटना-बख्तियापुर फोर लेन, भिखुआ मोड़ के पास) पर खेला जायेगा। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने दी।

उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजन खेलने वाले क्लबों को चार पूलों में बांटा गया है जबकि जूनियर डिवीजन खेलने वाली टीमों को दस ग्रुपों में बांटा गया है।

सीनियर डिवीजन के क्लबों का ग्रुप बंटवारा इस प्रकार है-

पूल ए : पेसू, राइजिंग स्टार, वाईएमसीसी, मूनलाइट सीसी, पटना कॉलेज, केएनसीसी।
पूल बी : बीएसपी (एच) लि., अधिकारी इलेवन, राजवंशी नगर सीसी, सिविल ऑडिट सीसी, पंचशील सीसी, प्रभा इलेवन।
पूल सी : एनवाईके सीसी, एसबीआई, अमर सीसी, बाटा सीसी, हरक्यूलस सीसी, अदालतगंज सीसी।
पूल डी : जफर इमाम सीसी, सचिवालय स्पोट्र्स क्लब, जीएसी, पीएसी, सिन्हा विश्वास सीसी।

मैचों का कार्यक्रम
14 दिसंबर : अमर सीसी बनाम बाटा सीसी (एनआईओसी ग्राउंड)
16 दिसंबर : पंचशील सीसी बनाम अदालतगंज सीसी (एनआईओसी ग्राउंड)
18 दिसंबर : पीएसी बनाम सिन्हा विश्वास सीसी (एनआईओसी ग्राउंड)

जूनियर डिवीजन का ग्रुप बंटबारा

पूल ए : ब्लू स्टार सीसी, काजीपुर सीसी, पॉयनियर सीसी, रैनबो सीसी, यूथ यूनियन।
पूल बी : वाईएसीसी, मीठापुर, ईसी रेलवे,नवशक्ति निकेतन, वेस्टर्न सीसी, नेशनल सीसी।
पूल सी : सायंस कॉलेज, मालसलामी सीसी, कदमकुआं सीसी, अनीसाबाद ब्वॉयज सीसी, पीरमुहानी सीसी।
पूल डी : जेपी सीसी, क्रिसेंट सीसी, पीएमसीएच, नवयुगा इंजीनियरिंग सीसी, वीएन एकादश सीसी।
पूल ई : वाईबी सीसी, सिटीजन सीसी, वैशाली सीसी, ईगल सीसी, वीनू मांकड़ सीसी।
पूल एफ : संस्कृति संघ, विद्यार्थी सीसी, ब्लेज सीसी, खगौल सीसी,साधनापुरी सीसी।
पूल जी : शीश महल सीसी, एलबीएस सीसी, जक्कनपुर सीसी, फ्रेंड्स सीसी,एनएमसीसी।
पूल एच : करबिगहिया सीसी, बोरिंग रोड सीसी, कुमार क्लब, ईस्ट एंड बेस्ट सीसी, ट्रम्फैंट सीसी, एलायंस सीसी।
पूल आई : शर्मा स्पोर्टिंग, वाईसीसी, एवरग्रीन सीसी, वाईएसी पटना सिटी, एसजीजीएस कॉलेज।
पूल जे : कंकड़बाग सीसी, एमसीसी, वाईएसी राजेंद्रनगर, बीएसएनएल, पटना सिटी स्पोर्टिंग क्लब।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights