पटना, 20 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग में विद्यार्थी सीसी और एलायंस सीसी ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विद्यार्थी सीसी ने ट्रैम्फेंट सीसी को 8 विकेट से जबकि एलायंस सीसी ने ब्लू स्टार को 4 विकेट से पराजित किया।
ट्रैम्फेंट सीसी बनाम विद्यार्थी सीसी
फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24.2 ओवर में मात्र 78 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में विद्यार्थी सीसी की टीम 18.3 ओवर में दो विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के शुभम पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 24.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट आदित्य राज 12, प्राविर राज 13, अतिरिक्त 19,शुभम पांडेय 1/10, प्रिंस 4/14, दिवाकर झा 1/21, प्रियांशु यादव 1/19, प्रियांशु 2/9
विद्यार्थी सीसी : 18.3 में दो विकेट पर 81 रन, शुभम पांडेय नाबाद 53, राज मंजीत नाबाद 16, प्राविर राज 1/26, विकास कुमार 1/13

ब्लू स्टार बनाम एलायंस सीसी
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलायंस सीसी ने टॉस जीता और ब्लू स्टार को बैटिंग करने का न्योता दिया। ब्लू स्टार ने पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 9 विकेट 119 रन बनाया। जवाब में एलायंस सीसी की टीम 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बना कर जीत हासिल किया।
विजेता टीम के सुमित शर्मा (32 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ब्लू स्टार : 21 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन, सचिन 17, उज्ज्वल गुप्ता 17, प्रणव राज 13, गुड्डू कुमार 27, राहुल कुमार नाबाद 21, आयुष कुमार 3/12, रोहित 1/26,हर्ष राज 2/23, सुमित शर्मा 2/11
एलायंस सीसी : 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन राम यादव 28, सुमित शर्मा 32, मोहम्मद ताज हसन 26, अतिरिक्त 14,प्रणव राज 2/25, दिलखुश यादव 1/20, अश्विनी राज 2/21, गुड्डू कुमार 1/19