पटना। 38वीं पटना जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वंडर गल्र्स सृजा और वंडर ब्वाय कार्तिक ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी-अपनी झोली को चार-चार खिताबों से भर लिया। मो. तबरेज ने मिश्रित व पुरुष युगल के साथ एकल खिताब जीता।
पटना जिला बैडमिंटन संघ द्वारा गर्वमेंट फिजिकल कॉलेज राजेन्द्रनगर के इंडोर हॉल में सम्पन्न हुई इस चैम्पियनशिप में सृजा ने बालिका अंडर 15, 17 और 19 और महिला एकल का खिताब जीती। अंडर 15 के फाइनल में सृजा ने रौशनी कुमारी को 21-8, 21-7 से हराया जबकि अंडर 17 में सारा कौशर को 21-17, 21-13 से तथा अंडर 19 के खिताबी मुकाबले में सिमरन सिंह को 21-18, 21-11 से हराया।
महिला युगल के फाइनल में सृजा-सारा कौशर के साथ हार गयी। जिससे वह चौथे खिताब से चूक गयी। यह फाइनल आकांक्षा कुमारी व विभा कुमारी ने 21-12, 21-18 से जीता। इसके बाद महिला एकल के फाइनल में सृजा और विभा आमने-सामने थीं। सृजा ने यह फाइनल 21-18, 21-17 से जीत कर चौथा खिताब अपने नाम की।
बालक एकल फाइनल में कार्तिक ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकृष्टï किया। कार्तिक ने अंडर 15 वर्ग में सक्षम वत्स को 21-17, 21-10 से हराया। अंडर 17 में फिर सक्षम को 21-16, 21-8 से हराकर दूसरा खिताब जीता। फिर कार्तिक ने आदित्य रंजन के साथ बालक युगल में सक्षम वत्स व विनीत की जोड़ी को 21-18, 21-13 से हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की।
बालक अंडर 19 युगल में गोपाल व प्रतीक ने कार्तिक व तनय रंजन को 24-22, 17-21, 21-13 से हराया। लेकिन कार्तिक ने अंडर 19 एकल में गोपाल को बड़ी आसानी से 21-15, 21-5 से हराकर चौथा खिताब अपने नाम कर लिया।
मिश्रित युगल में तबरेज व सिमरन ने आर्यन प्रताप व आकांक्षा को 21-14, 21-18 से हराया। इसके बाद एकल में ऋषिकेष कुमार सिंह को 21-14, 19-21, 21-10 से हराने के बाद युगल फाइनल में तबरेज व आकाशदीप ने पहला सेट 21-10 से जीत लिया था। दूसरे सेट में पिछडऩे के बाद अमन रंजन व आकाश की जोड़ी ने हार मान ली।
सभी वर्ग के विजेता-उपविजेताओं को मंटू सिंह एमएलए, अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन, एलआईसी की ऑडिट ऑफिसर मनोरमा कुमारी, अरविन्द ठाकुर एआईजी, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, पीडीबीए के पूर्व सचिव बद्री रस्तोगी ने पुरस्कृत किये। स्वागत पटना जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन उपेन्द्र कुमार सिन्हा पूर्व आईपीएस ने किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य चैम्पियन अरुण कुमार मिश्रा, निलेश कुमार सिन्हा, बीएम मिश्रा के अलावे कई गणमान्य मौजूद थे।