पटना, 27 अक्टूबर। पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित द्वारा पीडीसीए की चुनाव प्रक्रिया पर दिये गए बयान पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित कौन और कैसा पीडीसीए का सचिव। उन्होंने सुनील रोहित पर तंज कसते हुए कहा कि वह कब से सचिव हो गए। अपने आपको सचिव कहने से पहले उन्हें अपनी आत्मा की आवाज सुननी चाहिए कि कौन सा पटना जिला क्रिकेट संघ असली है और किसे बीसीसीआई के बिहार यूनिट ने मान्यता दे रखा है।

रहबर आबदीन ने कहा कि न केवल पटना जिला बल्कि पूरा बिहार क्रिकेट जगत यह जानता है कि पटना में क्रिकेटरों और क्रिकेट के विकास के लिए कौन संघ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि किस संघ या समिति ने पटना जिला के घरेलू लीग का आयोजन शानदार तरीके से कराया और उसमें सारे प्लेयरों ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई। किस संघ या समिति से संबंद्ध प्लेयर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट में खेला और उससे आगे निकल कर वर्तमान समय में बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। ये सारी चीजें कहीं छुपी हुई नहीं है। इसे सबने देखा है और और जानते हैं। जिसने यह सारा काम किया वह समिति है राजेश कुमार की चेयरमैनशिप वाली तदर्थ समिति। इस समिति द्वारा किये गए कार्यों पर आज तक किसी ने ऊंगली नहीं उठाई है। ऊंगली उठेगी भी नहीं क्योंकि सारे कार्य संवैधानिक तरीके से किये जाते हैं।

उन्होंने कहा कि केवल बोलने या बयान देने से काम नहीं चलता है काम करना पड़ता है और वह काम तदर्थ समिति ने कर दिखाया है और उसकी ही लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि जिस चुनाव को करा कर सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित अपने आपको सचिव मान रहे हैं उस चुनाव को कराने का आदेश कहां से प्राप्त हुआ था, जरा वे बता दें। उन्होंने कहा कि सुनील रोहित को बेतुका बयान देने की आदत सी हो गई है और वे ऐसे ही चिल्लाते रहते हैं।

तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि कुछ लोग काम नहीं करते हैं केवल भ्रम का जाल फैला कर अपना काम निकालना जानते हैं। उन्होंने अब भ्रम का जला फैलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ से संबंद्ध सारे क्लबों के पदाधिकारियों से लेकर खिलाड़ी जानते हैं कि पटना में क्रिकेट का विकास किसके नेतृत्व में हो सकता है।

उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई की धमकी किसे दे रहे हैं सुनील रोहित। जो गैर कानूनी काम करेगा वह डरेगा। उन्होंने कहा कि तदर्थ समिति का कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी कार्य नहीं करता है। उन्होंने कहा कि सुनील रोहित ने हिटलरशाही का आरोप लगाया है। कैसा हिटलरशाही। कोई प्लेयर या क्लब के पदाधिकारी कह देंगे कि राजेश कुमार और रहबर आबदीन या किसे ने भी हिटलर का रूप लिया हो।

उन्होंने कहा कि हमारा तो यही कहना है कि बहुत दिनों तक आपने पटना क्रिकेट जगत को ठगने का भ्रम जाल फैला कर किया है अब बख्श दें और पटना में क्रिकेट के विकास की गाड़ी जो तेज रफ्तार पकड़ चुकी है उसे अनवरत दौड़ने दें यह उनके और पटना के क्रिकेटरों व क्रिकेटप्रेमियों के हित में होगा।