पटना। पटना में न क्रिकेट हो रहा है न राजनीति यानी चुनाव। कहीं बस खानापूर्ति तो नहीं है। यों तो लगभग तीन-चार सालों के लंबे अंतराल के बाद पटना क्रिकेट का बिगुल बज गया। पटना जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने आज से शुरू इस क्रिकेट लीग को अंतिम मुकाम पर पहुंचाने का दावा किया है पर क्रिकेट के जानकारों का कहना कि बीते सालों में लीग को लेकर संघ के पदाधिकारियों का जो रवैया रहा है उससे नहीं लगता है कि पिछले सालों की तरह इस बार भी लीग कहीं अधूरा ही न रह जाए।
लीग के आयोजन की बात तो छोड़िए संघ के पदाधिकारियों का एक नहीं चार टर्म पूरे हो गए पर चुनाव की सुगबुगाहट भी नहीं दिख रही है। ऐसे चुनाव को लेकर अजय नारायण शर्मा ने कहा कि सत्र खत्म होने के बाद चुनाव करा दिया जायेगा।
ऐसे लीग कमेटी के सदस्य रुपक कुमार ने सही कहा कि ‘सूरज का उदय होता है और अस्त भी। काश, रुपक कुमार की बातों को पीडीसीए के पदाधकारी साध करते हुए हर बार ध्यान देते तो लीग पिछले सालों में हर वर्ष अपनी रौशनी बिखरते हुए अंतिम मुकाम पर पहुंच जाता।
तो देखें इस वीडियो में खेल और राजनीति (चुनाव) समेत अन्य कई मुद्दों पर संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों का क्या कहना है-