पटना, 22 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ से संबंद्धता प्राप्त क्लब वाईएमसीसी टीम के खिलाड़ियों को दिलीप कुमार, कमला स्पोट्र्स की ओर ड्रेस प्रदान किया गया। खिलाड़ियों के बीच यह ड्रेस वाईएमसीसी के संस्थापक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने वितरित किया। दिलीप कुमार अधिकारी इलेवन क्लब के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि वाईएमसीसी की टीम पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं जहां उसका मुकाबला 26 जून को आरबीएनवाईएसी से होगा।