पटना, 30 अप्रैल। अगस्त्या (82 रन, 4 विकेट) और उत्कर्ष कुमार (56 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल और अनमोल (78 रन) के पचासा की मदद से पटना ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए वैशाली को 150 रन से हराया।
बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना की यह जीत की हैट्रिक है और इस जीत के साथ पटना ने नॉकआउट के लिए पाटलिपुत्र जोन से क्वालिफाई कर लिया है।
सदीसोपुर स्थित डीएल सिंह क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में पटना ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 10 विकेट पर 358 रन बनाया।
विकास कृष्णा ने 26, कप्तान प्रखर ज्ञान ने 34, अनमोल कुमार ने 75 गेंद में 9 चौका की मदद से 78, अगस्त्या आनंद ने 55 गेंद में 9 चौका व एक छक्का की मदद से 82, यश प्रताप ने 36, आयुष ने 23, उत्कर्ष कुमार ने 34 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से 56 रन बनाया।
वैशाली की ओर से सचिन ने एक, ज़ैद राजा ने 3, हर्ष राकेश ने दो, आनंद राय ने एक, कप्तान अंकित कुमार ने एक विकेट चटकाये।
जवाब में वैशाली की टीम 47.5 ओवर में 10 विकेट पर 208 रन बना ही बना सकी। आनंद राय ने 69 गेंद में चार चौका व दो छक्का की मदद से 54, नंदराज ने 47, इशांत राज ने 40, ऋतिक ने कुमार 13 और सचिन कुमार ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली।
पटना की गेंदबाजी में उत्कर्ष कुमार ने 4, प्रियांशु कुमार प्रतीक ने एक विकेट और अगस्तया ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अगस्त्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 49 ओवर में 358 रन पर ऑल आउट, विकास कृष्णा 26,प्रखर ज्ञान 34,अनमोल कुमार 78,अगस्त्या आनंद 82, यश यादव 36, आयुष 23, उत्कर्ष कुमार 56 रन, अतिरिक्त 19, सचिन कुमार 1/63, जैद राजा 3/76, हर्षवर्धन 2/45,आनंद राय 1/37,अंकित कुमार 1/64
वैशाली : 47.5 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट, आनंद राय 54, नंदकिशोर 47,ईशांत राज 40, ऋतिष कुमार 13, सचिन कुमार नाबाद 17, उत्कर्ष कुमार 4/43, प्रियांशु प्रतीक 1/26, अगस्त्या आनंद 3/35