पटना, 22 जुलाई। बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में विगत 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित 90वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पटना की टीम ओवरऑल चैंपियन हुआ। भागलपुर की टीम उपविजेता रही।
के आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के
खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेन्द्र ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाक़त अली किया।
परिणाम इस प्रकार रहा
अंडर 18 बालक वर्ग के लॉन्ग जम्प
राकेश कुमार यादव (भागलपुर) गोल्ड,
शैलेश कुमार(रोहतास) सिल्वर
मनीष केशर (जमुई) ब्रॉन्ज़ मेडल
अंडर 16 बालक वर्ग के लॉन्ग जम्प
प्रदीप कुमार (रोहतास) गोल्ड,
मनीष कुमार (भोजपुर) सिल्वर
चेतन आनंद (भागलपुर) ब्रॉन्ज़,
अंडर 23 बालक वर्ग के 20 किलोमीटर वॉक दौड़
अमृत प्रकाश (औरंगाबाद ) गोल्ड
ओमनाथ (मधेपुरा) सिल्वर
बदल शर्मा (भागलपुर) ब्रॉन्ज़
अंडर 23बालक वर्ग के लॉन्ग जम्प
शिशुपाल पांडेय (भागलपुर) गोल्ड,
दिलीप कुमार साहनी (गोपालगंज) सिल्वर,
अभिनव राज (पूर्णिया) ब्रॉन्ज़ मेडल,
अंडर 18 बालिका वर्ग के डिस्कस थ्रो
अलका सिंह (सिवान) गोल्ड मेडल)
जागृति सिंह (पटना) सिल्वर मेडल,
सौम्या राय (सिवान ) ब्रोंज मेडल,
अंडर 23 बालिका वर्ग के 10 किलोमीटर दौड़
पूजा सिंह (सिवान) गोल्ड
स्वीटी कुमारी (गया) सिल्वर मेडल,
अंडर 20 बालिका आयु वर्ग के 5 किलोमीटर
पूजा कुमारी (सिवान) गोल्ड मेडल,
गुंजा कुमारी (गया) सिल्वर मेडल
लक्ष्मी कुमारी (मुंगेर) ब्रॉन्ज़,
पुरुष आयु वर्ग के शॉट पुट
बिलोचन गिरी (सिवान ) गोल्ड मेडल,
शक्ति कुमार (सारण) सिल्वर मेडल,
हर्ष कुमार (गया) ब्रॉन्ज़ मेडल
अंडर पुरुष वर्ग के हैमर थ्रो
बिलोचन गिरी (सिवान) गोल्ड मेडल,
शीलभूषण (मोतिहारी) सिल्वर मेडल,
शक्ति सिंह (सारण ) ब्रॉन्ज़ मेडल
अंडर 23 बालक वर्ग के ट्रिपल जम्प
अभिन्न राज ( पूर्णिया) गोल्ड मेडल,
अभिमन्यु कुमार (सिवान) सिल्वर मेडल,
अंडर 16 बालिका वर्ग के 80 मीटर बाधा दौड़
खुशी कुमारी (भागलपुर) गोल्ड मेडल,
छोटी कुमारी (पटना ) सिल्वर मेडल
पूजा कुमारी ( सिवान ) ब्रॉन्ज़ मेडल