12 C
Patna
Tuesday, January 21, 2025

50वीं गोल्डन जुबली Senior Men’s Kabaddi Championship में पटना बना चैंपियन

पटना, 20 जनवरी। 50 वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया है। बेगूसराय के बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में चल रही 50वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में पटना ने बेगूसराय को 50-30 से हराया। पटना की ओर से सागर ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया।

इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में बेगूसराय ने लखीसराय को 33-26 और पटना ने बक्सर को 49-25 से पराजित कर फाइनल का टिकट पाया था।

खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बेगूसराय नगर निगम की महापौर पिंकी देवी, बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, पूर्व महापौर संजय कुमार, सुगेन्द्र बाबु, सीओ बरौनी सुरजकान्त, सामहो अकहा कुरहा के सीओ नवीन कुमार, निओ कार्बन के प्रबंधक जितेंद्र कुमार, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने पुरस्कृत किया।

फाइनल मुकाबले के मुख्य रेफरी के रूप में शिव शंकर, अंपायर के रूप में मनु झा, अरुण कुमार, गौरी शंकर, अमित कुमार, हिमांशु कुमार, ऋतिक कुमार, आनंद कुमार थे। समारोह का मंच संचालन डॉ कुन्दन कुमार ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, चैयरमैन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश कुमार टुना, राजकुमार राजू, संजय कुमार, पवन कुमार सहित अन्य के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन किया गया। खेल की उद्घोषणा शिक्षक दिलीप कुमार, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, प्रभात कुमार ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights