भभुआ, 20 जून। पटना ने जमुई को हरा 16 रन से हरा बीसीए श्यामल सिंहा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैच में पटना ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अनमोल कुमार ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 80 गेंदों में 75 रन बनाये। दूसरे छोर से रोहित पांडेय ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 55 गेंद में 53 रन बनाये। इसके अलावा पीयुष कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंद में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा धर्मवीर ने 25 और अयान रितेश ने 10 रन का योगदान दिया।
जमुई की ओर से सुमित कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च करके 6 विकेट झटके इसके अलावा आयुष राज,रवि किशन और लक्ष्य ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जमुई की टीम 242 रन का पीछा करते हुए 38.1ओवर में सभी विकेट खोकर 226 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई जिसमें नीशू यादव ने संघर्षपूर्ण शानदार अर्धशतक जमाते हुए 98 गेंद में 81 रन बनाये इसके अलावा सुमित कुमार ने 34 गेंद में 25 रन, शिवम राज ने 17 गेंद में 24 रन, दिपांशु 16 गेंद में 19 रन और आयुष राज ने 23 गेंद में 18 रन बनाये।
पटना के ओर से कार्तिक पांडेय ने 40 रन देकर 3 विकेट,पियुष कुमार 38 रन खर्च करके 2 विकेट और प्रिंस दूबे व दिव्यांशु ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी अनमोल कुमार को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए कैमूर डीसीए के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया। मैच के उपरांत जमुई डीसीए के सभी खिलाड़ियों को कैमूर डीसीए की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और बक्सर के राजीव कमल मिश्रा व स्कोरिंग सौरव कुमार व विशाल कुमार ने किया। शुक्रवार को मोतिहारी डीसीए का मुकाबला शिवहर डीसीए से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 40 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट, धर्मवीर कुमार 25,अनमोल कुमार 75, रोहित पांडेय 53,पीयूष कुमार 59, आयुष कुणाल राज 1/27, शिवम 1/32, लक्ष्य 1/28
जमुई : 38.1 ओवर में 226 रन पर ऑल आउट, आयुष अनिल राज 18,दीपांशु 19,निशू एन यादव 81,सुमित कुमार 25, आशीष गुप्ता 11, शिवम राज 24, अतिरिक्त 32, प्रिंस दूबे 1/37, कार्तिक पांडेय 3/40, प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/27, पीयूष कुमार 2/38, दिव्यांशु 1/37
