पटना। गांधी मैदान के हरे-भरे मैदान पर आयोजित अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के दूसरे दिन पटना एकेडमी ने मुसल्लहपुर एफसी को 1-0 से और पार्क माउंट ने इंपीरियल सॉकर एफसी को 7-0 से पराजित कर एकतरफा जीत के साथ तीन-तीन अंक अपनी झोली में डाल लिए।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा अनु आनंद फाउंडेशन के सहयोग से लगातार दूसरे वर्ष आयोजित इस लीग के पहले मैच में पटना एकेडमी और पहली बार सीनियर डिवीजन में कदम रखनेवाली मुसल्लहपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने मैन टू मैन मार्क कर खेलना शुरू किया। मध्यांतर तक गोल नहीं हो सका। मैच का एकमात्र गोल 47वें मिनट में गुलाम शाहिद ने दाग कर पटना एकेडमी को 1-0 से आगे कर दिया।
पिछड़ने के बाद मुसल्लहपुर के स्ट्राइकरों सुशांत, रवि, रिजवान, अभिषेक ने मूव बनाना शुरू किया। लेकिन पटना एकेडमी के डिफेंडरों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। मैच के रेफरी हरेन्द्र यादव थे। मोहन कुमार, अभिषेक आनंद व दिवाकर सहायक रेफरी थे।
पार्क माउंट व इंपीरियरल इस मुकाबले में पार्क माउंट के गोलकीपर इकबाल आलम को खेल के 8वें मिनट पर रेफरी दिवाकर ने लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया। जिसकी वजह से पार्क माउंट पूरे मैच में 10 खिलाड़ियों से खेली। इसके बावजूद पार्क माउंट के खिलाड़ी पूरी लय में खेले।
ऑरेंज कलर में खेल रहे पार्क माउंट के खिलाड़ियों ने गीले मैदान पर ल बे-लंबे पास के सहारे इंपीरियल के खिलाड़ियों को थकाना शुरू किया। पार्क माउंट के खिलाड़ी पूरी तरह आक्रामक हो टोटल फुटबाल खेले। इंपीरियल के युवा खिलाड़ियों ने भी कड़ी टक्कर दी।
पहला गोल खेल के 21वें मिनट में अजमीर शरीफ ने पार्क माउंट के लिए दागा। इसके बाद से गोल का सिलसिला शुरू हो गया। 24वें व 29वें मिनट में टीसी हीला ने दो गोल दागे। इसके बाद 35वें मिनट में अजमीर ने मैच का चौथा गोल कर पार्क माउंट को 4-0 से मध्यांतर तक आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में भी पार्क माउंट की टीम हावी रही। खेल के 65वें और 67वें मिनट में अजमीर शरीफ ने अपना चौथा गोल किया जबकि सातवां गोल 69वें मिनट में मो. अजहरुद्दीन ने किया।रेफरी दिवाकर ने पार्क माउंट के विभोर को पीला कार्ड दिखाया। मोहन कुमार, अभिषेक आनंद व हरेन्द्र यादव सहायक रेफरी थे।
कल के मैच
दानापुर यूनाइटेड एफसी बनाम मगध सॉकर, दो बजे से।
जीएसी बनाम स्टार स्पोर्टिंग एफसी, 3.30 बजे से।