जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में पटेल इलेवन ने RS CC हुलासगंज को 16 रन हराया।
टॉस जीतकर पटेल इलेवन के कैप्टन स्वराज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पटेल इलेवन ने 35 ओवर 9 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक ने 37, शान ने 30, अभिषेक ने नाबाद 23 और हर्ष ने 16 रन योगदान दिया। RS CC की तरफ से कृष्णा मुरारी ने 3 और सुमित-सहेंद्र ने 2-2 विकेट चटकाया।
198 रन का लक्ष्य का पीछा उतरी RS CC की पूरी टीम 31.4 ओवर में 180 रन ही बना पाई। RS CC की तरफ से आशुतोष कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 59 रन का योगदान दिया उसके बाद कोई भी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया उनके बाद सहेंद्र ने 18 और सागर ने 15 रन का योगदान दिया। पटेल इलेवन की तरफ से विशाल ने 4 और अभिषेक , शान ने 2-2 और पंकज और स्वराज ने 1-1 विकेट लिया।
विशाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जहानाबाद के स्टार ऑफ स्पिनर और अंडर-23 स्टेट खिलाड़ी जिला क्रिकेट संघ की सचिव विनोद कुमार सिंह के विशेष आग्रह पर सौरव सिंह को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। कल का मैच MRF काको और ऋषि इलेवन घोषी के बीच में जहानाबाद के स्थानीय जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।