पटना। मोइनुल हक स्टेडियम में स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर गुरुवार को पारितोष दयाल मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में एसएसआर ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 25 रन से हराया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद और भाजपा नेता सुमित शर्मा ने गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत कोच मुकेश कुमार ने किया।
मैच में टॉस एसएसआर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 140 रन बनाये। निकेश ने 67 रन की पारी खेली।

जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 24.3 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। छोटू ने 17 रन बनाये। निकेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजेश रंजन ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसएसआर : 25 ओवर में नौ विकेट पर 140 रन, निकेश 67, आयुष 12, निलेश 14, मानव 3/30, असर 2/11, अंकुश 1/22
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 24.3 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट छोटू 17, अशोक 16, मानव 14, आलोक 13, आकाश 3/13, सत्या 2/21, आयुष 2/16



