पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा कराये जा रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग फाइनल में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के खिलाफ पटना के कप्तान आकाश राज ने अर्धशतक जमाया है। आकाश राज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पटना ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ओवर में 90.5 ओवर में सभी विकेट खोकर अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 262 रन बना लिये हैं।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने टॉस जीता और पटना को बैटिंग करने का न्योता दिया। पटना ने आकाश राज के 69 रन की पारी की बदौलत 90.5 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाये। पटना की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 9, आशीष कुमार ने 20, शशीम राठौर ने 17, श्लोक कुमार ने 45,यशस्वी शुक्ला ने 20, अमन राज ने 34, सूरज कश्यप ने 23 रन बनाये। राहुल राठौर ने नाबाद 5 जबकि श्लोक कुमार रिटायर हर्ट हुए।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से परमजीत सिंह ने 53 रन देकर 3, ह्यदयानंद सिंह ने 25 रन देकर 1,अंकित सिंह ने 50 रन देकर 2, समरेश कुमार ने 69 रन देकर 2, राहुल कुमार ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




