पटना। परितोष दयाल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैचों में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) और सीएबी ब्लू ने जीत हासिल की।
पहले मैच में सीएबी ने वीकेएस को दस विकेट जबकि दूसरे मैच में सीएबी ब्लू ने सीएबी रेड को नौ विकेट से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में सीएबी ने टॉस जीता और वीकेएस को पहले बैटिंग का न्योता दिया। वीकेएस ने पहले बैटिंग करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाब में सीएबी ने 13.2 ओवर में बिना विकेट खोए 122 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के तन्मय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरज कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में सीएबी ब्लू ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीएबी रेड ने पहले बैटिंग करते हुह 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाये। जवाब में सीएबी ब्लू ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के गोलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजू कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वीकेएस : 23.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट राजवीर 35 रन, सचिन 31 रन, तन्मय 3/15, आयुष 2/17, आदित्य 2/21, रन आउट-3
सीएबी : 13.2 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट तन्मय 69 रन, प्रताप 29 रन,

दूसरा मैच
सीएबी रेड : 18.5 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट प्रभात 27 रन, प्रणव 15 रन, अतिरिक्त 33 रन, गोलकू 3/6, पवन 3/17, मनीष 1/3, सर्वजीत 1/10,अमन 1/34,रन आउट-1
सीएबी ब्लू : 9 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन, सर्वजीत 34 रन, गोलू 20रन, हिमांशु 11 रन, अतिरिक्त 23 रन, प्रणव 1/24

