भागलपुर, 20 सितंबर। भागलपुर यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय टीएबी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित भागलपुर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सीजन का खिताब परबत्ती पैंथर ने जीता। फाइनल में परबती पैंथर ने कर्णगढ किंग्स को 9 रन से पराजित किया।
परबत्ती ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला
टॉस परबती ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। परबत्ती पैंथर ने 16 ओवर में 95 रन बनाये। विशाल ने 29, आकाश ने 21 और संतोष ने 20 रन बनाये। गेंदबाजी में कर्णगढ किंग्स की ओर से बिहारी ने 3, राहुल ने 2 ओर साकेत ने 2 विकेट चटकाये।
कर्णगढ़ किंग्स की टीम 9 रन से रह गई पीछे
96 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्णगढ़ किंग्स ने 9 विकेट खोकर 16 ओवर मे 86 ही रन बनाये। कर्णगढ किंग्स की ओर वीरू सिंह ने 35, सचिन भारद्वाज ने 17, दिव्यांशु ने 10 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परबती पैंथर के विशाल को दिया गया।
राकेश कुमार उर्फ काजू टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ
मैन ऑफ द टूर्नामेंट के तिलकामांझी टाइटंस के राकेश कुमार ऊर्फ काजू रहे। बेस्ट फील्डर रितेश रहे जबकि बेस्ट बैटर का अवार्ड कर्णगढ़ किंग्स के गोलू ने जीता।
इन्होंने किया पुरस्कृत
डॉ आलोक यादव, जैन हसन, उपमेयर सल्लाउद्दीन हसन, प्रशांत विक्रम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
मैच के दौरान जे पी उजाला ,भागलपुर यूथ एसोसिएशन सह आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरदीप साह, कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, शिशुपाल भारती,कमर आलम,अमरेंद्र झा ,गौरव,सौरभ ,रिशु आदि थे। कमेंटेटर मे शंकर सुमन,अम्पायरिग में मनोज गुप्ता ओर अभय कुमार थे,स्कोरर मे अंकित थे।