पटना। बेंगलुरु में 4 से 7 मई तक चलने वाली 5वीं ओपन पारा एथेलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी शैलेश कुमार ने ऊंची कूद (टी-42) प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है और इसके साथ ही वो पेरिस में 8 से 15 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाइ कर गए हैं। यह बिहार के लिए गर्व की बात है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि शैलेश कुमार प्राधिकरण के कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता की तैयारी काफी मेहनत और लगन से कर रहे थे। शैलेश कुमार की सफलता हम सब के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है साथ ही साथ बिहार के सभी खिलाड़ियों के लिए यह काफी उत्साहवर्धक है।
स्वर्ण पदक जीतने और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण और निदेशक पंकज राज ने शैलेश कुमार को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। शैलेश कुमार ने पिछले साल दुबई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स में सिल्वर जीता है।