किशनगंज। किशनगंज प्रीमियर लीग के पूल ए के अंतिम लीग मैच में किशनगंज पैंथर्स अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूल ए में शीर्ष पर है। इससे पूर्व सोमवार को केपीएल के पुल ए के छठे और अंतिम लीग मैच में पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआती झटका लगने के बाद तबरेज आलम, रजनीश और रणजीत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पैंथर्स ने निर्धारित 21 ओवरों में रिकॉर्ड 258 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करती हुई सुपर किंग की टीम मात्र 121 रन ही बना सकी। पैंथर्स की ओर से विकास शर्मा शून्य पर आउट हुए तो तबरेज आलम ने 53 रनों की पारी खेली। तबरेज ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पैंथर्स की ओर से रजनीश ने 84, अभिजीत ने 12, रणजीत ने 42, आजाद ने 16,पवन ने 1,मुरली ने 0,विजय ने 8,पीटर ने 20,जुल्फिकार ने शून्य रन बनाए। सुपर किंग के गेंदबाज अबरारूल ने 4 विकेट झटके तो जफर इमाम को 3 सफलताएं मिली और मुकेश व आकाश ने 1-1 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच हरफनमौला प्रदर्शन के लिए तबरेज आलम को दिया गया।


