अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी अररिया जिला क्रिकेट लीग का चौदहवां मैच में फारबिसगंज अकादमी ब्लू और आयुष इलेवन के बीच खेला गया। टॉस आयुष इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 30-30 ओवर के इस मैच में आयुष इलेवन ने 30 ओवर में 9 विकेट खो कर 201 रन बनाये। आयुष इलेवन के बल्लेबाज सरवन ने 54 रन, शुभम ने 50 और संतोष ने 23 रन बनाए । नरपतगंज के गेंदबाज कुश ने 3, गौरव और ओम ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में नरपतगंज की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 3 विकेट जल्दी चले गए। चौथे विकेट ने अच्छी साझेदारी की लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पूरी टीम 25 ओवर में 142 पे सिमट गयी। नरपतगंज के बल्लेबाज अभिषेक और ओम ने 30-30 रन बनाये वहीं आयुष इलेवन के गेंदबाज नीरज ने 4 और मनोज ने 3 विकेट चटकाए और मैच को आयुष इलेवन की झोली मे डाल दिया।
मैच के अंपायर अनामी शंकर और अशोक मिश्रा थे स्कोरिंग राकेश ने किया। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष परवेज आलम, श्रवण कुमार, उत्तम यादव,अमित सेनगुप्ता, विवेक प्रकाश, मनीष कुमार और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच एम्बिशन क्रिकेट क्लब और एम एस सी सी के बीच खेला जाएगा।


