पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप Sports की वॉलीबॉल बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले में +2 राज्यकीय गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 25-13 हराकर तृतीय स्थान प्राप्त की। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में एस आर डी ए भी स्कूल ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पिंक बर्ड को 8-4 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त की।
बास्केटबॉल बालक वर्ग में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए गए मैच में पूर्णिया एथलेटिक्स ए ने डेफोडिल को 38-05 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में संघर्षपूर्ण मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार ने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पाई को 25-21 हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज के विजेता क्लबों एवं खिलाड़ियों को पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों उपस्थित प्रेमियों को पनोरमा टी शर्ट प्रदान किए। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के बैडमिंटन, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जायेगा।
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रयास किए जाएंगे कि पूर्णिया में प्रखंड से लेकर प्रमंडल स्तरीय पर सभी खेलों का आयोजन हो ताकि पूर्णिया के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर मिले और खेलों के क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। सभी की सहयोग इसके लिए चाहिए।
बैडमिंटन अंडर 16 प्रतियोगिता बालक वर्ग में क्वार्टर फाइनल
शाहरुख़ नासिर ने आर्यन कुमार को 21-14, 21-19 से हराया।
विनीत कुमार ने असजद एजाज को 21-12,21-06 हराया।
आफरीदीन आलम ने मो ताज को 21-06,21-17 हराया।
पीयूष बाबूल ने केतन कृष्णा को 21-09,21-06 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
बैडमिंटन बालिका ओपन टू ऑल में सेमीफाइनल
सलोनी कुमारी ने 21-06, 21-09 से खुशी कुमारी को हराकर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई।
मिलन रानी ने 21-17, 21-14 से समीमा गाजी को हराकर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई।
बैडमिंटन बालिका अंडर-16 सेमीफाइनल
श्रृष्टि श्रेष्ठ ने मोकसुदा को 21-08,21-07 हराकर अगले दौड़ में प्रवेश किया।
सुनिधि भारती ने अंशु कुमारी को 21-03,21-08 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
28 अक्टूबर के कार्यक्रम
बैडमिंटन बालक डबल्स।
आदिल + अनुज कुमार बनाम ज्योतिष+ राजा बाबू।
दानिश खान +समीर राज बनाम विनीत कुमार + अंकित कुमार।
राधे+अंश कुमार बनाम काजी शहरियार + बकतीयार के मैच खेले जाएंगे।
बालिका अंडर 16 बैडमिंटन तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए : मोकसुदा बनाम अंशु कुमारी।
बैडमिंटन बालिका ओपन टू आल में तीसरे स्थान एवं चौथे स्थान के लिए : समीमा गाजी बनाम खुशी कुमारी के बीच मैच खेली जाएगी।
बैडमिंटन बालक अंडर 16 सिंगल सेमीफाइनल मुकाबला : मो शाहरुख बनाम विनीत कुमार। अफरीदीन आलम बनाम पीयूष कुमार बाबूल के बीच मैच खेला जाएगा।
बैडमिंटन बालक क्वाटर फाइनल डबल्स मुकाबला : विक्की कुमार+अभिराज बनाम सिराज+ शुभम् के बीच मुकाबला खेला जाएगा।