पाकुड़। वल्र्ड वुशु कुंगफू डे के अवसर पर पाकुड़ जिला वुशु संघ की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बैंक कॉलोनी स्टेडियम मे किया गया। उक्त कार्यक्रम पाकुड़ जिला वुशु संघ की अध्यक्षा मृणालिनी घोष की देखरेख में आयोजित हुआ।
वल्र्ड वुशु कुंगफू डे का यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से पूरे दुनिया में मनाया जा रहा है। आज होनेवाले इस महोत्सव का महत्व इस कारण से बढ़ जाता है कि इस दिन इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन अपनी 30 वी वर्षगांठ मना रहा है। उक्त समारोह में मुख्य रूप से पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव सुजीत विद्यार्थी, प्रवीण कुमार, पाकुड़ जिला वुशु संघ के प्रशिक्षक नारायण चंद्र रॉय, वुशु संघ के सचिव कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शाहा, संयुक्त सचिव बम भोला उपाध्याय, छोटन मंडल, (खिलाड़ी) कार्तिक सरकार, मीनल चौरसिया ,अनिल कुमार भगत ,अनिल मलिक, अंजू टूडू, अनुराधा कुमारी, शिवा मुर्मू, अभिषेक कुमार ,सोहन सिंह आदि पदाधिकारी एवं वुशु खिलाड़ी मौजूद थे।