पाकुड़। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए पाकुड़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन भी ओलंपिक दिवस समारोह का ऑनलाइन आयोजन करेगी।
इसकी जानकारी देते हुए पाकुड़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अर्धेन्दू शेखर गांगुली एवं कार्यकारी अध्यक्ष पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ अम्लान कुसुम सिन्हा ने संयुक्त रुप से बताया कि इसके तहत पेंटिंग प्रतियोगिता एवम एक मिनट चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी को ओलिंपिक माला, मेडल या मस्कोट की पेंटिंग ए 4 पेपर पर बनाना होगा और व्हाट्सएप नंबर 7352127459 पर जमा करना होगा। सर्वश्रेष्ठ 3 को पुरुष एवम महिला वर्ग में पुरस्कृत किया जाएगा।
वन मिनट चैलेंज के तहत प्रतिभागी को पुशअप एवां स्क्वेट का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर:-7352127459 पर अपलोड करना होगा। इनमे सर्वश्रेष्ठ 3 को पुरुष एवम महिला वर्ग में पुरस्कृत किया जाएगा। एंट्री दिनांक 21 जून को शाम 8 बजे तक व्हाट्सएप नम्बर पर जमा की जा सकेगी।
इनमे से बेहतरीन 5 एंट्रीज को झारखंड ओलपिंक एसोसिएशन के व्हाट्सएप नम्बर पर भेजा जाएगा जिसमे सर्वश्रेष्ठ को पुरष्कार दिया जाएगा।
इसके अलावे प्रतिभागी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता जो रेडियो धूम पर दिनांक 23 को होगी भी भाग ले सकेंगे। साथ ही माई ओलंपिक फैन प्रतियोगिता के तहत ओलंपिक इवेंट या पसंदीदा खिलाड़ी की फ़ोटो इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकेंगे। इसकी जानकारी पाकुड़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रणवीर सिंह ने दी।
जजेस पैनल घोषित-
पेंटिंग प्रतियोगिता : संयोजक-अभिषेक पांडे,तपन कुमार घोष (मास्टर डिग्री फाइन आट्र्स), एम.डी जफर अली अंसारी( मास्टर डिग्री फाइन आट्र्स) मृणाली घोष,
एव वन मिनट चैलेंज : संयोजक-रणवीर सिंह (महासचिव पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ), आनंद कुमार भगत (शिक्षक),बम भोला उपाध्याय , निर्णायक होंगे।
26
previous post