कराची/पटना, 21 जुलाई। अगले महीने की 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान की टीम नहीं खेलने आयेगी। कारण सुरक्षा। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने आगामी एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है।
महासंघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को सूचित किया है कि मौजूदा हालातों में भारत जाकर खेलना उनकी टीम के लिए सुरक्षित नहीं है।
PHF प्रमुख तारिक बुगती ने बताया कि इस संबंध में दोनों संस्थाओं को पत्र भेजकर अपने निर्णय से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बताया है कि मौजूदा परिदृश्य में हमारे खिलाड़ियों को भारत में सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हमारी टीम भारत जाकर खेलने के लिए इच्छुक नहीं है।
गौरतलब है कि एशिया कप, हॉकी विश्व कप के लिए एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। ऐसे में पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी टूर्नामेंट की संरचना और परिणामों को प्रभावित कर सकती है।
PHF प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि अब इस स्थिति में आगे का फैसला लेना एफआईएच और एएचएफ की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “हमने दोनों संस्थाओं से यह भी पूछा है कि क्या वे गारंटी दे सकते हैं कि हमारे खिलाड़ी भारत में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
हालांकि, पाकिस्तान सरकार की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने संकेत दिया था कि टीम भारत नहीं जाएगी।
टूर्नामेंट की तारीख नजदीक आने के साथ ही अब यह देखना होगा कि एफआईएच और एएचएफ इस मसले पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या पाकिस्तान की जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जाएगा।