पटना। सत्र 2018-19 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी बिहार टीम के सदस्य खिलाड़ियों को 25 अक्तूबर से जगजीवन स्टेडियम पटना में होने वाले ट्रायल मैच में भाग लेना सुनिश्चित किया गया है। इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि जिन खिलाड़ियों का नाम सत्र 2019-20 मुस्ताक अली टी-20 के लिए 25 अक्तूबर से जगजीवन स्टेडियम में होने वाले ट्रायल मैच की सूची में छूट गया हो, वो सभी खिलाड़ी 25 अक्तूबर को 8 बजे सुबह में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।
नोट में लिखा गया है कि यह सूचना उन खिलाडियों के लिए है, जो 22 फ़रवरी से 2 मार्च 2018 तक सूरत में हुए मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट में बिहार की 15 सदस्यीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर दी गई है।
पिछले साल भाग लेने वाली टीम के ये थे सदस्य
टीम इस प्रकार है-आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल कुमार, समर कादरी, केशव कुमार, रहमतुल्लाह, मंगल महरुर, विवेक कुमार, यशस्वी रिषभ, प्रशांत कुमार सिंह, पुनीत मल्लिक, रिचांशु शेखर, पीयूष कुमार सिंह, अशफान खान, विजय भारती, विशाल दास।