पटना। बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने मोइनुलहक स्टेडियम में लंबे समय से बंद पड़े खेल की गतिविधियों को अविलंब चालू कराने की मांग को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि कल 3 अगस्त को शाम में मोइनुलहक स्टेडियम के मुख्य द्वार पर आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। 4 अगस्त को राजभवन मार्च को होगा जबकि 9 अगस्त से मोईनुलहक स्टेडियम के मुख्य द्वार पर ही ताला बंदी करके आमरण अनशन पर खिलाड़ी बैठेंगे।
तिवारी ने कहा कि राज्य का एकमात्र और राजधानी पटना का गौरव मोइनुलहक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ताला बंदी है। स्टेडियम जंगल में तब्दील हो गया है। राज्य के खिलाड़ी दर-दर भटक रहे हैं। खेलने की जगह नहीं मिल रही है। सरकार खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध कराने की बात तो करती है पर जो संसाधन हैं उससे भी खिलाड़ियों को वंचित किया जा रहा है। यह सरकार का खेल विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
मोइनुलहक स्टेडियम का ताला खोलना होगा। खिलाड़ियों को खेलने देना होगा। इन्ही नारों के साथ खिलाडी करेंगे कल आंदोलन होगा।