पटना, 13 दिसंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना की मेजबानी में बिहार राज्यस्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट ओपन सेलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता आगामी 20 दिसंबर को पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स स्थित क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जायेगा। इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा जिला खेल पदाधिकारी पटना को पत्र भेज दिया गया है।

इस पत्र में कहा गया है कि वार्षिक खेल कार्यक्रम में बालिका अंडर-19 क्रिकेट राज्यस्तरीय ओपन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन अभी तक नहीं कराया गया है। इसकी राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें बिहार टीम की सहभागिता होनी है इसीलिए इसका सेलेक्शन ट्रायल 20 दिसंबर को कराया जायेगा।
ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी,पटना ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी सभी वांछित प्रमाण पत्र यथा-आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा का अंक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय/महाविद्यालय का पहचान पत्र की छायाप्रति तथा दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ पूर्ण रूप से भरा एवं संबंधित जिला के खेल पदाधिकारी/उपाधीक्षक/अधीक्षक शारीरिक शिक्षा से अनिवार्य रूप से प्रतिहस्ताक्षरित योग्यता प्रमाण पत्र के साथ दिनांक-20.12.2024 को पूर्वाहन् 8.00 बजे पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना स्थित क्रिकेट ग्राउंड में ट्रायल में भाग लेने हेतु पहुंचे।
