ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस पर मुजफ्फरपुर से कुमार गौरव, वैशाली से मनीष कुमार, सहरसा से रवि राज, औरंगाबाद से योगेश, जमुई से पलक, बांका से हिमांशु और सुपौल से आयुष बने अपने-अपने जिलों के विजेता।
ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, औरंगाबाद, जमुई, बांका और सुपौल जिला के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चौथे दिवस पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि प्रतियोगिता उम्मीद से बेहतर चल रही है तथा प्रतियोगिताओं को विभिन्न डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से ऑनलाइन गेम्स प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक सोनू जी के द्वारा लाईव प्रसारित की जा रही है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों(जिला, जोन व राज्य) में 26 जनवरी तक चलेगी।
ऑनलाइन गेम्स के प्रदेश संयोजक श्री अभिषेक सोनू जी ने बताया कि पहले चरण में अबतक पटना महानगर, नवादा, बेतिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, बाढ़, जहानाबाद, बक्सर, छपड़ा, नवगछिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, औरंगाबाद, सहरसा, जमुई, सुपौल तथा दरभंगा कुल 20 जिलों के 194 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। जिस में से 90 खिलाड़ियों का चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए किया जा चुका है।
दिनांक 16 जनवरी 2022 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक पटना ग्रामीण, नालंदा, बगहा, कटिहार, शिवहर तथा भागलपुर जिला की प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा लाइव प्रसारण किया जायेगा।
चतुर्थ दिवस का परिणाम।
मुजफ्फरपुर जिला से
प्रथम स्थान- कुमार गौरव
द्वितीय- अमृत रौनक
तृतीय- अनुराग बनर्जी
चतुर्थ स्थान- राजीव रंजन उर्फ अमोल
पाचवां स्थान- पवन सिंह
वैशाली जिला से
प्रथम स्थान- मनीष कुमार
द्वितीय स्थान- गोविंद कुमार
तृतीय स्थान- उज्जवल कुमार
चतुर्थ स्थान- रश्मि प्रिया
पाचवां स्थान- जी85075 (लिचेस आईडी नाम)
सहरसा जिला से
प्रथम स्थान- रवि राज
द्वितीय स्थान- अतुल कुमार सिंह
जमुई जिला से
प्रथम स्थान- पलक
औरंगाबाद जिला से
प्रथम स्थान- योगेश
द्वितीय स्थान- सलोनी सिन्हा
तृतीय स्थान- रवि
चतुर्थ स्थान- संकल्प
पाचवां स्थान- स्नेह सावर्ण
बांका जिला से
प्रथम स्थान- हिमांशु
द्वितीय स्थान- नबीरा
तृतीय स्थान- पंकज
चतुर्थ स्थान- शान्वी प्रकाश
पाचवां स्थान- सैयद अबुहुजैफ
सुपौल जिला से
प्रथम स्थान- आयुष
द्वितीय स्थान- नीतु
तृतीय स्थान- मेहुल मयूर
चतुर्थ स्थान- साईको (लिचेस आईडी नाम)
पाचवां स्थान- रिस्की राज