Home Slider On This Day : जब ब्रायन लारा ने रचा इतिहास और एक No Ball की कीमत 489 रन

On This Day : जब ब्रायन लारा ने रचा इतिहास और एक No Ball की कीमत 489 रन

by Khel Dhaba
0 comment

आज छह जून है। आज के ही दिन वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज या यों कहें इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रिंस ब्रायन लारा ने ऐसा कारनामा किया जो इतिहास बन गया।

साल 1994 में आज ही के दिन लारा (Brian Lara ) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया। एक ऐसा कीर्तिमान जो उनसे पहले किसी ने हासिल नहीं किया। और उनके बाद भी नहीं। लारा ने 501 रन के स्कोर को छुआ। नाबाद। 375 रन के टेस्ट स्कोर के दो महीने के भीतर ही लारा ने पाकिस्तान के ओरिजनल लिटिल मास्टर कहे जाने वाले हनीफ मोहम्मद के 499 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इंग्लिश काउंटी वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए लारा ने डरहम के खिलाफ एजबेस्टन में यह मुकाम हासिल किया।

किस्मत लारा के साथ थी

इस मैच में ब्रायन लारा की किस्मत ने पूरा साथ दिया। वह जब सिर्फ 12 रन पर बैटिंग कर रहे थे तो बोल्ड हो गए। लेकिन गेंद नो-बॉल थी। जब 18 पर पहुंचे तो विकेटकीपर क्रिस स्कॉट ने उनका कैच छोड़ दिया। स्कॉट के मुंह से यकायक निकल गया- ‘ओह डियर, अब यह शतक बना देगा।’ पर शतक तो बस एक सीढ़ी थी। लारा बढ़ते गए और स्कोर की मंजिलें चढ़ते गए। कुल मिलाकर लारा ने कुल 427 गेंदों का सामना किया। 62 चौके लगाए और 10 छक्के जड़े। बीती 8 फर्स्ट क्लास पारियों में यह उनका सातवां शतक था।

https://youtu.be/l3klZq-iqyM

लारा इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100, 200, 300, 400 और 500 रन बनाने की उपलब्धि दर्ज है। किसी अन्य बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights