पटना, 12 अक्टूबर। रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बिहार की करारी हार हुई है। खेल के दूसरे दिन ही हरियाणा ने बिहार को पारी व 43 रन से पराजित किया।
बिहार ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाये। दूसरी पारी में बिहार की टीम 133 रन पर सिमट गई। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 254 रन बनाये।
खेल के दूसरे दिन शनिवार (12 अक्टूबर, 2024) को हरियाणा ने पहले दिन के 7 विकेट पर 184 रन से आगे खेलना शुरू किया। जेजे यादव के 55 रन की पारी की बदौलत हरियाणा की टीम 74.2 ओवर में 254 रन पर ऑल आउट हो गई।
पहली पारी में हरियाणा की ओर से अंकित कुमार ने 28,लक्ष्य सुमन दलाल ने 22, एचजे राणा ने 21, निशांत सिंधु ने 18, धीरू सिंह ने 11, कपिल हुड्डा ने 34, एसपी कुमार ने 38, जेजे यादव ने 55 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से हिमांशु सिंह ने 49 रन देकर 4,सचिन कुमार सिंह ने 48 रन देकर 3, सकीबुल गणि ने 11 रन देकर 1, अनुज राज ने 52 रन देकर 1, वीर प्रताप सिंह ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
दूसरी पारी में बिहार की टीम 39.5 ओवर में 133 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सरमन निगरोध ने 32, राघवेंद्र प्रताप ने 11, विपिन सौरभ ने 20, सचिन कुमार सिंह ने 25, हिमांशु सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेली।
हरियाणा की ओर से जेजे यादव ने 57 रन देकर 5, निशांत सिंधु ने 39 रन देकर 3, अंशुल कम्बोज ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाये।