पटना। ‘जैसा कर्म करोगे-वैसा फल देगा भगवान-यह है गीता का ज्ञान’। यह बातें शुक्रवार (11 मार्च,2022) को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह ने खेलढाबा द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर महिला से छेड़खानी के मामले में दर्ज एफआईआर पर पूछे गए सवाल पर कहीं।
लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह ने मैं इस पर ज्यादा क्या बोलूं जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है। उन्होंने कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अगर अच्छे कर्म किये होंगे तो उन्हें फल अच्छा मिलेगा और अगर उन्होंने बुरे कर्म किये होंगे तो उसका फल बुरा मिलेगा।
दर्ज एफआईआर पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि One complaint One vicitim के गंभीर मामले में अग्रिम जमानत मुश्किल दिखती है। आगे की न्यायिक प्रक्रिया में कोई बात भी बोलना जल्दबाजी होगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की गतिविधियों व चयन प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह भड़के लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह ने खेलढाबा समेत राज्य के मीडिया बंधुओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीसीए के काले कारनामे और कारगुजारियों पर लोकतंत्र चौथे स्तंभ मीडिया की चुप्पी कहीं से ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में क्या से क्या हो गया बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को पहले ही बाउंड्री लाइन का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे करने वाले बेशर्मी का रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं और अपना उल्लू सीधा करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना कर बीसीए को हर हमेशा कटघरे में खड़ा कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट में सच के लिए मैं हमेशा लड़ता रहा हूं। श्री सिंह ने कहा कि अगर कोई समझता है कि ‘सच कहना-अगर बगाबत है तो समझो हम भी बागी हैं। सच बोलने और न्यायसंगत सलाह देने के कारण मैं अपने बेटे के क्रिकेट कैरियर को दांव पर लगा दिया। ऐसे लोगों को कभी बख्शा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का शोषण करने वालों को माननीय न्यायालय के पास बार-बार चक्कर लगाना पड़ेगा।
श्री सिंह ने कहा कि बीसीए में कोई कमेटी का कोई मतलब है। कमेटी में कोई और रहता और काम कोई और करता है। ऐसे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Also Read
BCA President के खिलाफ दर्ज केस में जांच शुरू, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
BCA President पर FIR के बाद डैमेज कंट्रोल का खेल हुआ शुरू
BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी को तुरंत बर्खास्त करे बीसीसीआई : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
BCA अध्यक्ष पर लगाया गया तथाकथित आरोप बेबुनियाद : कृष्णा पटेल
BCA अध्यक्ष पर दर्ज केस के मामले में PDCA के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन बोले- आरोप लगाने कोई दोषी नहीं हो जाता, पुलिस की जांच का करें इंतजार
बीसीए अध्यक्ष के घिनौने कार्य से शर्मसार हुआ क्रिकेट जगत, जानें वजह
आखिर कुंभकर्णी नींद में क्यों सोया है BCA का सीओएम ?
Bihar Cricket : अपने से लेकर पराये ने कहा-माफी नहीं मिलेगी साहेब, इस्तीफा दो





