बेतिया, 19 मार्च। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित ए डिविजन क्रिकेट लीग के चौथे क्वार्टर फाइनल में आज मुन्ना क्रिकेट क्लब बेतिया एवं महाराज क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच मुकाबला खेला गया।
मोनार्क क्रिकेट क्लब बेतिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह फैसला सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट होने के चलते सही साबित नहीं हुआ। परंतु मोनार्क क्रिकेट क्लब के कप्तान ओम कुमार सिंह ने एक छोर को थामते हुए शानदार 110 रनों 151 गेंद की पारी खेली और मोनार्क के कोई भी खिलाड़ी उनके साथ नहीं दिए।
राकेश ने 16 रन बनाया। महाराज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 188 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाए। सुल्तान ने 9 ओवर में 46 देकर 2, नूरान ने 7 ओवर में 27 रन देकर के दो विकेट लिया। कामरान ने 10 ओवर में तीस देकर 3 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी महाराज की टीम ने कामरान के नाबाद 83रनों के सहारे यह मैच 7 विकेट से जीत कर सेमी फाइनल में पहुंच कर सबको चौका दिया। कामरान का साथ शहबाज ने 33 और प्रभु ने 30 रन नाबाद बना कर दिया और अपनी टीम की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कल पहले सेमीफाइनल मैच मे द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब डायनेमिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा