पटना, 26 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अधिकारी इलेवन और वाईएमसीसी की टीम विजयी हुई। अधिकारी इलेवन ने सचिवालय स्पोट्र्स 196 रन के भारी अंतर से जबकि वाईएमसीसी ने राइजिंग स्टार सीसी को 4 विकेट से हराया।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में लखीसराय जीता
इस मैच में अधिकारी इलेवन की ओर से आकाश राज ने 100 रन की नाबाद पारी खेली। रजनीकांत (84 रन) और अयान घोष (56 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में प्रभाकर कुमार ने 5 और सचिन कुमार ने 4 विकेट चटकाये। सचिवालय स्पोट्र्स की ओर से राजकुमार देवनाथ ने 36 रन की पारी खेली और 3 विकेट चटकाये।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा फिर जीता
राइजिंग स्टार की ओर से अमन राज (60 रन), गोविंद कुमार (नाबाद 74 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वाईएमसीसी की ओर से रिषभ राकेश (68 रन) और विराट पांडेय (43 रन) ने अच्छी बैटिंग कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में दरभंगा जीता
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में टॉस अधिकारी इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 345 रन बनाये। आकाश राज ने 55 गेंद में 11 चौका व 4 छक्का के सहारे नाबाद 100, रजनीकांत ने 72 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का के सहारे 84, अयान घोष ने 54 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का के सहारे 56 रन की पारी खेली। सचिवालय की ओर राजकुमार देवनाथ ने 3 विकेट चटकाये।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अरवल के दीपेश व उत्सव का जलवा
जवाब में अधिकारी इलेवन के प्रभाकर कुमार (5 विकेट) और सचिन कुमार (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सचिवालय स्पोट्र्स क्लब की टीम 30.2 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। राजकुमार देवनाथ ने 36, रवि आर्या ने 29, युवराज कुमार ने 29, मानव ने 26 रन बनाये। विजेता टीम के सचिन कुमार (34 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League में पेसू जीता
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में राइजिंग स्टार सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बनाये। अमन राज ने 89 गेंद में 5 चौका की मदद से 60, गोविंद कुमार ने 59 गेंद में 7 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 74, अगस्त्या ने 25, अनिमेष ने 14 रन बनाये।
वाईएमसीसी की ओर से विपन, रिषभ राकेश, मोहित, सूरज कश्यप, सत्यम और गौरव राज ने 1-1 विकेट चटकाये।
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League में अमर सीसी व वाईसीसी जीता
जवाब में वाईएमसीसी ने 38.3 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमित ने 63 गेंद में 3 चौका के सहारे 33, रिषभ राकेश ने 76 गेंद में 8 चौका के सहारे 68, विराट पांडेय ने 42 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का के सहारे 43, सत्यम ने 17 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का के सहारे नाबाद 26, मोहित कुमार ने नाबाद 14 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 17 रन बने। अमित, गोविंद और अगस्त्या ने 1-1 जबकि गुलशन कुमार ने 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
अधिकारी इलेवन : 40 ओवर में नौ विकेट पर 345 रन , रजनीकांत 84,अयान घोष 56,मोनू कुमार 12,सचिन कुमार 34,आकाश राज नाबाद 100, प्रभात 14, रौशन 12,अतिरिक्त 24,मान 2/40, अमनदीप 1/52,राजकुमार देवनाथ 3/78,रवि आर्या 1/62, नीरज कुमार 1/53
सचिवालय स्पोट्र्स : 30.2 ओवर में 149 रन, नीरज कुमार 10, राजकुमार देवनाथ 36, रवि आर्या 29, युवराज कुमार 29,मानव 26, मुकेश 1/37, प्रभाकर कुमार 5/38,सचिन कुमार 4/35
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League : ईआरसीसी व आरबीएनवाईएसी विजयी
दूसरा मैच
राइजिंग स्टार : 40 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन, अगस्त्या 25, अनिमेष कुमार 14, अमन राज 60,गोविंद कुमार नाबाद 74, अतिरिक्त 15, विपन कुमार 1/29, रिषभ राकेश 1/42, मोहित कुमार 1/25, सूरज कश्यप 1/41,सत्यम 1/29, गौरव राज 1/30
वाईएमसीसी : 38.3 ओवर में 6 विकेट पर 208, अमित कुमार 33, रिषभ राकेश 68, विराट पांडेय 43, सत्यम नाबाद 26, मोहित कुमार नाबाद 14, अतिरिक्त 17,अमित गुंजन 1/20, गोविंद कुमार 1/44, गुलशन कुमार 3/45, अगस्तया 1/32
Also Read
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय की ‘किंग्स साइज’ जीत
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में जमुई के आर्यन का जलवा
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : मधुबनी के सुभाष का शतक, दीपक की हैट्रिक
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में कैमूर ने औरंगाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पटना ने जहानाबाद को हराया
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में नवादा 3 विकेट से जीता
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण की जीत में चमके विपिन
BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मधेपुरा ने किशनगंज को हराया