अनुभवी शाकिब अल हसन (77 रन), लिटन दास (50 रन) और यासिर अली (50 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर इतिहास रच दिया।
एकदिवसीय प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर बांग्लादेश की यह पहली जीत है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका में अपना सर्वोच्च स्कोर सात विकेट पर 314 रन बनाने के बाद जबान टीम को 48.5 ओवर में 276 रन पर ऑल आउट कर दिया। बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज ने चार, तस्कीन अहमद ने तीन, शरीफुल इस्लाम ने दो और महमूदुल्लाह ने एक विकेट लिया।
मैच का अहम क्षण 46वें ओवर में आया जब मिराज ने डेविड मिलर को अपना चौथा शिकार बनाया। मिलर ने 57 गेंद में 79 रन की आक्रामक पारी खेली और उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया और बांग्लादेश को 20 साल में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इस टीम के खिलाफ पहली सफलता के करीब पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रासी वान डेर डुसेन (86) ने चौथे विकेट के लिए तेम्बा बावुमा (31) के साथ 85 और फिर मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मध्यक्रम को मजबूती दी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने निराश किया। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी इस पहली सफलता का जश्न मैदान में शानदार तरीके से बनाया।
- Begusarai District Cricket League में मुरारी प्लेयर ऑफ द मैच
- Kaimur District Junior Cricket League में सुरजल व हर्ष सिंह चमके
- शिव प्रसाद मेमोरियल Cricket Tournament का शानदार आगाज, बिहार क्रिकेट एकेडमी विजयी
- भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आरा क्रिकेट एकेडमी ए 5 विकेट से विजयी
- SHUBHKAMANA CUP क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचीं महेश्वर फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर की टीम
- मल्लयुद्ध प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने कैमूर के शुभम कुमार यादव, जीता चांदी का गदा
- दिल्ली पर जीत से Bihar Team के खिलाड़ियों का मनोबल हुआ है ऊंचा : राकेश कुमार तिवारी
- Vijay Hazare Trophy : राघवेंद्र के ‘प्रताप’ से बिहार ने दिल्ली को हरा किया उलटफेर