अनुभवी शाकिब अल हसन (77 रन), लिटन दास (50 रन) और यासिर अली (50 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर इतिहास रच दिया।
एकदिवसीय प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर बांग्लादेश की यह पहली जीत है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका में अपना सर्वोच्च स्कोर सात विकेट पर 314 रन बनाने के बाद जबान टीम को 48.5 ओवर में 276 रन पर ऑल आउट कर दिया। बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज ने चार, तस्कीन अहमद ने तीन, शरीफुल इस्लाम ने दो और महमूदुल्लाह ने एक विकेट लिया।
मैच का अहम क्षण 46वें ओवर में आया जब मिराज ने डेविड मिलर को अपना चौथा शिकार बनाया। मिलर ने 57 गेंद में 79 रन की आक्रामक पारी खेली और उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया और बांग्लादेश को 20 साल में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इस टीम के खिलाफ पहली सफलता के करीब पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रासी वान डेर डुसेन (86) ने चौथे विकेट के लिए तेम्बा बावुमा (31) के साथ 85 और फिर मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मध्यक्रम को मजबूती दी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने निराश किया। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी इस पहली सफलता का जश्न मैदान में शानदार तरीके से बनाया।
- प्रथम धनबाद जिला गतका चैंपियनशिप 17 अगस्त को
- रांची में 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी
- पटना जिला मशाल खेल : अंडर-14 आयु वर्ग साइक्लिंग में सागर व आशा को स्वर्ण
- स्टार क्रिकेटर आकाशदीप ने BCAअध्यक्ष राकेश तिवारी से की मुलाकात
- इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए महिला वनडे 2025 यास्तिका भाटिया व राधा यादव चमकीं
- मुजफ्फरपुर की प्रगति राज को नेशनल सबजूनियर बॉक्सिंग में गोल्ड
- ICC ODI Ranking : रोहित शर्मा नंबर 2 पर, शुभमन गिल शीर्ष पर कायम
- ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द