21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

NZ Vs BAN one Day नाजमुल हुसैन शांतों होंगे बांग्लादेश के कप्तान

ढाका, 25 सितंबर। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मंगलवार को तीसरे एक दिवसीय मैच में नाजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश के कप्तान होंगे।
मेज़बान टीम ने पहले दो वनडे मैच में कई विश्व कप दल के खिलाड़ियों को आराम दिया था और आख़िरी मुक़ाबले के लिए उन्होंने कई परिवर्तन भी किए हैं। पहले दो मैचों में आराम कर रहे अधिकतर खिलाड़ियों को वापस बुलाया गया है, जबकि अस्थायी कप्तान लिटन दास, तमीम इक़बाल और मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आराम दिया गया है।
शांतो के अलावा स्क्वॉड में मुशफ़िकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज़, तस्कीन अहमद और शोरिफ़ुल इस्लाम की भी वापसी हुई है। सौम्य सरकार, नुरुल हसन और ख़ालिद अहमद को बाहर जाना पड़ा है।
शांतो श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में बांग्लादेश के सर्वाधिक रन स्कोरर रहे थे लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी से पीड़ित हुए थे। यह उस चोट के बाद उनका पहला मैच होगा। बाक़ी के चार खिलाड़ियों को एशिया कप के बाद, विश्व कप पर नज़र रखते हुए, विश्राम दिया गया था।
ऐसा समझा जा रहा है कि लिटन अभी भी पिछले दिनों हुए वायरल फ़ीवर के चलते थकान महसूस कर रहे हैं। तमीम भी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए एक पीठ की चोट से उबरकर खेले थे और दूसरे मुक़ाबले के बाद माना था कि वह अब भी थोड़ा दर्द का अनुभव कर रहे हैं।
फ़िलहाल सीरीज़ में मेहमानों की 1-0 की बढ़त है। पहला मैच रद्द होने के बाद उन्होंने दूसरा मुक़ाबला आसानी से जीता था।
बांग्लादेश : नाजमुल हुसैन शांतो, तंज़िद हसन, ज़ाकिर हसन, अनामुल हक़, तौहीद हृदोय, महमूदउल्लाह, मुशफ़िकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज़, महेदी हसन, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफ़ुल इस्लाम, हसन महमूद और रिशाद हुसैन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights