सहरसा। सहरसा के एसएनएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह स्मृति अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में एनवाईके सीसी पटना ने डीवाईएम सीसी बिहार इलेवन को नौ विकेट से पराजित किया। इस जीत के बाद एनवाईके सीसी सेमीफाइनल में पहुंच गया।
टॉस एनवाईके सीसी पटना ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डीवाईएम सीसी बिहार इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 13.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन बनाये। ओम कुमार सिंह ने 17, विश्वजीत गोपाला ने 63 और सौरभ कुमार ने 12 रन बनाये।

एनवाईके सीसी की ओर से राहुल राठौर ने 23 रन देकर चार, रिषभ राज ने 23 रन देकर दो, रुपक कुमार ने 27 रन देकर 1, हिमांशु सिंह ने 34 रन देकर 1 और सौरभ सुमन ने 5 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में एनवाईके सीसी ने 8.3 ओवर में 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आशुतोष कुमार ने 14 रन बनाये। मुकेश कुमार ने नाबाद 61 और विभूति भास्कर ने नाबाद 34 रन बनाये।


