मधुबनी। एनवाईके सीसी पटना ने मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे स्वर्गीय अखिलेश शरण सिंह निमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच एनवाईके सीसी पटना ने सोनपुर की टीम को हराया।
सोनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 135 रन बनाए। शमशेर ने 42 रन, मनीष ने 34 रन, गगन ने 11 रन बनाये। गौरव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन पर चार विकेट लिये। वही शशि ने 3 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी एनवाईके सीसी पटना की टीम 19 ओवर में 136 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सचिन ने शानदार 42 रन बनाए जबकि कुंदन शर्मा ने 19 रनों का योगदान दिया। राजीव में 17 रन का योगदान दिया। अमित ने दो, अंबुज ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के गौरव कुमार को मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार सिंह रिकी द्वारा प्रदान किया गया। आज के मैच में टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष दिलीप झा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष झा, टूर्नामेंट संचालक रवि रंजन, समाजसेवी संजीव कुमार, पंकज पूर्व क्रिकेटर श्रवण झा आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
भागलपुर बी डिवीजन क्रिकेट लीग : राकेश, संजू व राजेश की आंधी में उड़ गया उड़ान
सीके नायडू क्रिकेट में बिहार के शकीबुल गणि का तिहरा शतक
पाटलिपुत्र व बुनियाद क्लब ने ठाकुर प्रसाद स्मृति कबड्डी का खिताब जीता
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी अगले चक्र में
कटिहार जिला क्रिकेट लीग में सन्नी की जीत में सुमित मैन ऑफ द मैच
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बिहार बनाम पुडुचेरी मुकाबला ड्रॉ