24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

अब Legends League Cricket में दिखेगा बिहार के समर कादरी के स्पिन का जादू

बिहार में जन्मे और झारखंड और बिहार की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले समर कादरी के स्पिन का जादू अब लेजेंड्स लीग क्रिकेट में देखने को मिलेगा। नई दिल्ली में 29 अगस्त को इस लीग के लिए ऑक्शन में समर कादरी को गुजरात की टीम ने 25 लाख में खरीदा है। समर कादरी ने कुछ महीने पहले ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के 5वें सीजन की शुरुआत 20 सिंतबर से हो जाएगी. रिटायर्ड खिलाड़ियों का ये लीग श्रीनगर, जोधपुर और सूरत में खेला जाएगा, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। लेजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन, दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन में खेलते हुए नजर आयेंगे।

समर कादरी ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। समर ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत झारखंड से की और बाद में बिहार को मान्यता मिलने के बाद वो बिहार के लिए भी सभी फॉर्मेट खेलें। समर कादरी ने 16 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। समर कादरी ने अपने 15 सालों के क्रिकेटिंग करियर पर विराम लगाया था।

15 सालों के क्रिकेट कैरियर में समर ने कई उपलब्धियां हासिल की थीं । आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी दल के साथ समर लंबे समय से जुड़े रहे थे। उन्होंने शेन वार्न जैसे दिग्गज गेंदबाज के समय बिताया है। उसके अलावा उन्होंने महानतम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। वहीं इसके अलावा उन्होंने दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके अलावा समर को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ऑल इंडिया स्पिनर्स के लिस्ट में शामिल किया गया था।

संन्यास के समय समर ने कहा था कि मैं एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा पर नजर डालता हूं और अपनी हर चीज को देखता हूं जिसे मैंने बहुत गहराई से प्यार किया है और जीया है। मेरे माता-पिता, साज़ीन इमाम क़ादरी, ने ना केवल इसे पहचाना बल्कि सभी बाधाओं के बावजूद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने आगे कहा था कि मैं अपने पहले कोच मनोज सर और मनिंदर सर, जुबिन सर का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप पहचान दिलाई थी।

समर कादरी ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 157 विकेट चटकाए। उसके अलावा लिस्ट ए मैचों के 18 मैच में 19 और टी 20 के 17 मैच में 14 विकेट चटकाए। अब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। समर ने पहले झारखंड के लिए खेलने वाले सौरव तिवारी, शाहबाज नदीम, वरुण एरोन जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। इनके बाद समर ने अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights