पटना। राजधानी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चलने वाली अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने अपने प्रशिक्षुओं के लिए जिम की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। पिछले दिनों इसका उद्घाटन जदयू नेता विनोद कुमार सिंह और अंशुल क्रिकेट एकेडमी के एमडी राहुल सिंह ने किया। इस मौके पर एकेडमी के मैनेजर संदेश सिंह, सीनियर कोच कुंदन कुमार, सहायक कोच अमित और रौशन भी मौजूद थे।
इस जिम में हर तरह इक्यूपिमेंट्स मौजूद हैं। मल्टी मशीन, साइक्लिंग, बेंच प्रेस, मेडिसीन बॉल,कॉरडियो आदि सामान को एकेडमी में लगाया गया है।






एकेडमी के मैनेजर संदेश कुमार ने बताया कि जिम के लग जाने के बाद बच्चे अपने फिजिकल फिटनेस के लिए इधर-उधर नहीं भटकेंगे। उन्हें हर तरह की सुविधा एकेडमी के अंदर मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग की भी ट्रेनिंग एकेडमी में ले पायेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा एकेडमी बच्चों के हर जरुरतों का पूरा ख्याल रखता है। कोरोना काल के बाद नियम-कानून का पालन करते हुए बच्चों को बेहतर ट्रेनिंग दी जा रही है। न केवल ट्रेनिंग दी जा रही है बल्कि उन्हें मैच के सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।


