अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा 32वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी के लिए हो रही अररिया जिला क्रिकेट लीग (सत्र 2022-23) का पांचवा मैच अररिया कॉलेज स्टेडियम में एमएस सीसी लिजेंट क्रिकेट क्लब और इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी के बीच खेला गया जिसमें एमएस सीसी लिजेंट क्रिकेट क्लब ने 26 रन से जीत हासिल की।
Araria District Cricket League 85 गेंद में 107 रन बनाये निवेंद्र ने
टास एम एस सी सी लिजेंट ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35- 35 ओवर के इस मैच में एम एस सी सी लिजेंट ने 35 ओवर में 4 विकेट खो कर 226 रनो का विशाल लक्ष्य इंडस स्पोर्टिंग क्लब को दिया। एम एस सी सी लिजेंट के बल्लेबाज निवेंद्र ने ताबरतोड़ 85 गेंद में 107 रन की पारी खेली और सजन कुमार ने 29 रन और दिपेश कुमार ने 21 रन बनाये।
Araria District Cricket League 200 रन पर ऑल आउट हो गई इंडस स्पोर्टिनग क्लब बी की टीम
इंडस के गेंदबाज विक्क ने 2, दुर्गानंद और अक्षय ने 1-1 विकेट चटकाए। दूसरी पारी खेलने उतरी इंडस के बल्लेबाज को सुरुवाती झटका लगा लेकिन उसके बाद राकेश ने शानदार बल्लेबाजी लेकिन अपने टीम को जीत नही दिला सके और पूरी टीम 34वें ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 200 रन बना पायी इंडस के बल्लेबाज राकेश कुमार ने 78 रन सुमित 23 और विनीत ने 22 रन बनाए। एम एस सी सी लिजेंट के गेंदबाज दिव्य प्रकाश ने 3,प्रभात और निवेंद्र ने 2-2 विकेट लिए।
Araria District Cricket League ये थे मैच के अंपायर
मैच के अंपायर अशोक मिश्रा और तनवीर आलम थे स्कोरिंग का काम पंकज ने किया इस अवसर पर अमीत सेनगुप्ता विवेक प्रकाश मनीष कुमार अनामी शंकर ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच अररिया क्रिकेट अकादमी रेड और फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ब्लू।के बीच खेला जाएगा।