पटना, 15 जून। क्रिकेट कोचिंग सेंटर की मेजबानी में शनिवार यानी 15 जून से शुरू शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-16 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में एनआईओसी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 5 विकेट से हराया।
टॉस एनआईओसी ने जीता और स्कूल ऑफ क्रिकेट को बैटिंग का न्योता दिया। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाये। सदन सरफराज ने 48 रन बनाये।
एनआईओसी की ओर से सन्नी, आदित्य राज और अजीत ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में एनआईओसी की टीम 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एनआईओसी की ओर से अजीत ने 32 गेंद में 10 चौका की मदद से 50 रन बनाये। प्रिंस कुमार ने 26, सौरभ राज ने 31,अनमोल शर्मा ने 19 रन की पारी खेली। विजेता टीम के अजीत (50 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 27 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट सदन सरफराज 48, अगस्त्या 25, आयुष्मान 17, अंजनी 13, रौनक गुप्ता 13, अतिरिक्त 41,सन्नी 3/37, आदित्य राज 2/22, अजीत 2/20, शुभम 2/18, अवनीश 1/20
एनआईओसी : 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन, प्रिंस कुमार 26, सौरभ राज 31, अजीत 50, अनमोल शर्मा 19, अतिरिक्त 28, आयुष 1/39, शुभम राज 1/34, आशीष कुमार 1/19, अंजनी 2/12
