पटना, 20 जून। क्रिकेट कोचिंग सेंटर की मेजबानी में चल रहे शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार यानी 19 जून को खेले गए मुकाबले में एनआईओसी ने किरण एकेडमी को 5 विकेट से हराया।
टॉस एनआईओसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। किरण एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाये। जवाब में एनआईओसी ने अजीत के नाबाद 77 रन की मदद से 28.5 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
किरण एकेडमी : 29.5 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट अभिनव प्रकाश 26,सोनी साहनी 21, रिषिकेश राज 16,सिंटू कुमार 24, अतिरिक्त 27, गोलू कुमार 1/22, शुभम 2/18, सन्नी 1/23, आदित्य राज 1/17, अवनीश 3/30, अजीत 1/3
एनआईओसी : 28.5 ओवर में 5 विकेट पर 153, सौरभ राज 35, अजीत नाबाद 77, सन्नी 13, अतिरिक्त 17, शुभम 1/15, अंकुर 2/34, रिषिकेश राज 1/27