बक्सर। स्थानीय किला मैदान जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी का शुभारंभ जिग जैग क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में हुआ। जिसके प्रायोजक जिला खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार राय हैं। इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन जदयू के जिला महासचिव रवि राज, जिला महासचिव राघवेंद्र उज्जैन तथा वरिष्ठ खिलाड़ी फरह अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। जिग जैग क्रिकेट एकेडमी के संचालक सह जदयू जिला प्रभारी खेलकूद प्रकोष्ठ पंकज वर्मा ने बताया कि आज से प्रारंभ हुए क्रिकेट मैच में जिग जैग क्रिकेट एकेडमी की चार टीमें आपस में मैच खेलेंगे जिसमें विजेता एवं उपविजेता को शानदार पुरस्कार के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के अलावा अन्य कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
आज का उद्घाटन मैच जिग जैग येलो तथा जिग जैग ग्रीन के बीच 20-20 ओवर का खेला गया, जिसमें जिग जैग येलो की टीम ने 6 रन से विजयी हुई। जिग जैग येलो ने 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 149 रन का स्कोर बनाये। निखिल ने शानदार 51 रन का स्कोर बनाया। इसके अलावा विशाल यादव, गोपाल राणा,सौरभ साहनी ने 13-13 रन का स्कोर बनाया। शेष कोई बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच सका। जिग जैग ग्रीन की तरफ से अभिषेक मिश्रा ने दो, जबकि प्रेम ठाकुर, अमन फरीदी,अंकित यादव तथा सनी कुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया, दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
150 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जाग ग्रीन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर बनाया,जिसमें सनी कुमार ने 27, रजनीश ने 18, साहिल कुमार ने 15,सिद्धार्थ ने 14,हर्षित दुबे ने 12 जबकि अभिषेक मिश्रा तथा प्रेम ठाकुर ने 11-11 रनों का योगदान किया जिग जैग येलो की तरफ से विशाल यादव तथा निखिल ने दो-दो जबकि अमरेश ने एक विकेट प्राप्त किया,तीन बल्लेबाज रन आउट हुए, इस प्रकार जिग जैग येलो ने मैच 6 रन के अंतर से जीत लिया।जिग जैग येलो के हरफनमौला खिलाड़ी निखिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कल का मैच जिग जैग रेड बनाम जिग जैग ब्लू के बीच किला मैदान में 10:00 बजे से खेला जाएगा आज के मैच मे अंपायर आशीष कुमार एवं विक्रम कुमार थे जबकि स्कोरर विशाल कुमार गौरव थे।