पटना। बिहार क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज सह बिहार टीम के चयनकर्ता व कोच रह चुके निखिलेश रंजन ने इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिख कर अपने साथ हुए अन्याय के न्याय के लिए गुहार लगाई है और कहा कि हमने साहेब यानी बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के चहेते को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा इसीलिए मुझे बीच दौरे से हटा दिया गया।
I urge BCCI to stop being the silent spectator and stop the president of Bihar Cricket Association from taking such arbitrary steps in order to protect the spirit of the game. @BCCI @SGanguly99 @JayShah @timesofindia @the_hindu @IndianExpress pic.twitter.com/hlVfnFjF8A
— Sanjay Kumar (@SanjayK17808018) January 8, 2022
गौरतलब है कि निखिलेश रंजन पिछले दिनों जयपुर में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाली बिहार टीम के हेड कोच थे और उन्हें बिना किसी कागजी कार्रवाई किये हुए बीच दौरे से इस पद से हटाते हुए वापस बुला लिया गया था।
निखिलेश रंजन ने यह पत्र ईमेल के जरिए भेजा है और वह ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।