पटना, 1 नवंबर। बिहार क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकल सामने आ रही है। यह खबर आपको चौंका देगी। क्या ऐसा भी होता है पर यह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन है यहां कुछ भी होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। ताजा मामला है मेंस अंडर-23 टीम में बदलाव का। कुल 11 बदलाव किये हैं। कुछ प्लेयर तो अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं और कुछ टीम में। ऐसा नहीं है कि टीम से 11 खिलाड़ियों को हटाया गया बल्कि सच्चाई यह है कि हटे हैं केवल पांच और इंट्री हुई है 11 की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम से दीपक, श्लोक, मानिक शर्मा और हर्षित आनंद को बाहर कर दिया गया है। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी खेलने गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन प्लेयरों की इंट्री हुई है उसमें शामिल हैं आदित्य प्रकाश (पटना), जतिन (जहानाबाद), काव्या वेद (जमुई), पीयूष कुमार सिह (पटना), शशांक उपाध्याय (कैमूर), पवन कुमार राय (सीवान), आदित्य राज (शिवहर), रितिक राजेश (अरवल), सौरभ सोनी (लखीसराय), प्रशांत कुमार सिंह (सारण), आदर्श पांडेय (शेखपुरा)। प
क्रिकेट जानकारों का कहना है कि टीम में कितना बदलाव करना या नहीं करना यह बीसीए के अधिकार क्षेत्र में हो सकता है पर सवाल यह उठता है कि आप कितना बदलाव कर रहे हैं ये बातें बीसीए को अपने वेबसाइट पर डालनी चाहिए। जिस तरह से आप टीम घोषणा की सूचना वेबसाइट पर डालते हैं उसी तरह से इसे भी डालें। जब पारदर्शिता की बात करते हैं तो अमल करने में क्या दिक्कत है। क्रिकेट जानकारों का यह भी कहना है कि जिस प्लेयर ने अपने घरेलू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हो, उसे एक मैच में मौका दिया और फिर बाहर। यह कैसे। अगर ऐसा है तो कुछ प्लेयरों के साथ ही क्यों सब के साथ यह कठोर न्याय किया जाए।
इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतिक्रिया आना बाकी है।




