पूर्णिया, 30 अगस्त। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के गवर्निंग काउंसिल व बीसीएल के संयोजक बने पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार को पूर्णिया जिला युवाओं की तरफ से सम्मानित किया गया। मां भवानी विवाह भवन में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों सहित शहर के प्रतिष्ठित लोग व परिजन सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में युवाओं ने बुके व शाल देकर जयंत कुमार को सम्मानित किया। जयंत ने परिजनों व युवाओं के संग सार्वजनिक रूप से केक काटा। स्वागत समारोह में युवा सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश कुमार ने शाल देकर जयंत को सम्मानित किया वहीं यह भी कहा कि इनके संयोजक बनने से युवाओं में काफी उत्साह है।

वहीं युवा सामाजिक कार्यकर्ता सांसद प्रवक्ता ने जयंत को बधाई देते हुए कहा कि यह पूर्णिया सहित कोसी सीमांचल के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। उम्मीद है कि इनके कन्वेनर बनने से प्रतिभाशाली युवाओं को मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ खेलाड़ी नीटू दा, अब्बू आलम, संजय सिन्हा,मुस्तफा जमाल राजा, पप्पू सिंह, विद्या सागर,प्रीतम आनंद,नवल जायसवाल,ज्ञानवर्धन,आशीष सिंह, रोहित सिंह, सरजील अशर, विमल मुकेश, प्रेम प्रकाश, खेल संघ के सचिव अजित सिंह, मनोज सिंह, नीरज सिन्हा आदि मौजूद थे।